Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 06:19
चेन्नई : तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की सरकार में मंत्री रहे केके. एसएसआर रामचंद्रन के आवास एवं व्यापारिक परिसरों पर बुधवार सुबह कथितरूप से आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में छापा मारा गया।
सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निवारक निदेशालय के अनुसार रामचंद्रन के नजदीकी रिश्तेदारों के आवासों पर भी छापे मारे गए। छापेमारी की कार्रवाई चेन्नई एवं विरुद्धनगर में की गई। राज्य पूर्व पिछड़ा वर्ग मंत्री, रामचंद्रन ने छापे की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है।
निदेशालय इसके पहले इस वर्ष डीएमके के पूर्व मंत्रियों डी. दुरईमुरुगन, केएन. नेहरु, टीएम. अनबरासन, के. पोनमुडी, एन. सुरेश राजन, पोंगालुर एन. पलानिसामी एवं एमआरके. पन्नीरसेल्वम के ठिकानों पर छापे मार चुका है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 14:49