तमिलनाडु ने केंद्र से मांगे 5249 करोड़ - Zee News हिंदी

तमिलनाडु ने केंद्र से मांगे 5249 करोड़

 

चेन्नई : तमिलनाडु के चक्रवात प्रभावित कुड्डलोर में जनजीवन सामान्य करने की पूरी कोशिश के बीच राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज कहा कि उन्होंने केंद्र से 5249 करोड़ रूपये की सहायता राशि मांगी है।

 

जयललिता ने कहा कि उन्होंने लोगों से प्रभावितों की फौरन सहायता करने की अपील की है। उन्होंने लोगों और कॉरपोरेट घरानों से मदद की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राहत और बुनियादी सुविधाएं बहाल करने के लिए 850 करोड़ रूपये आबंटित किए हैं।

 

तबाही की विभीषिका को देखते हुए हमने केंद्र सरकार से भी 5249 करोड़ रूपये मांगे हैं। गौरतलब है कि कल ही केंद्र की एक टीम ने कुड्डलोर और पुडुचेरी का दौरा संपन्न किया है। 30 दिसंबर को यहां आए ठाणे चक्रवात में 46 लोगों की मौत हो गई थी। केंद्र की टीम ने तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने की बात कही है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 16:47

comments powered by Disqus