Last Updated: Friday, April 19, 2013, 13:16

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने राज्य में सूखे के कारण 19,665 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग करते हुए केंद्र को एक ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री जयललिता ने विधानसभा में अपनी ओर से दिए एक बयान में कहा कि यह ज्ञापन शीघ्र भेजा जाएगा। इस ज्ञापन में कई घटक होंगे। इनमें कृषि क्षेत्र को हुए नुकसान के लिए 9286.20 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की जाएगी। इसके अलावा तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम को हुए नुकसान के लिए 2661.32 करोड़ रुपए की मांग भी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने गैर-कावेरी डेल्टाई जिलों के लिए 1754.86 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की भी घोषणा की। यह पैकेज फरवरी में डेल्टाई जिलों को दिए गए पैकेज की तर्ज पर होगा।
राज्य सरकार ने चेन्नई छोड़कर 32 में से 31 जिलों को पहले ही सूखा प्रभावित घोषित कर रखा है। सरकार ने दक्षिण पश्चिमी और पूर्व उत्तर मानसूनों के असफल रहने के बाद इन जिलों के सूखा प्रभावित घोषित किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 13:16