Last Updated: Sunday, November 6, 2011, 03:28
इरोड (तमिलनाडु) : तमिलनाडु में इरोड के पास रविवार सुबह एक निजी बस की टक्कर तेल ले जा रहे ट्रक से होने के बाद दोनों वाहनों में आग लगने से तीन महिलाओं एवं एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार 50 वर्षीय एक लॉज मालिक को कोयंबटूर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। नब्बे प्रतिशत झुलसे इस व्यक्ति ने शाम दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि बेंगलूर से कोयंबटूर जा रही बस में 32 यात्री सवार थे। वह राष्ट्रीय राजमार्ग-47 पर यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर चिथोड़ में विमानों के ईंधन से भरे ट्रक में पीछे से टकरा गई। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई।
तीन महिलाओं एवं एक बच्चे समेत पांच लोगों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामूली रूप से घायल आठ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में बस चालक भी शामिल है। ट्रक विमानों में डाले जाने वाला ईंधन लेकर कोयंबटूर हवाईअड्डे की ओर जा रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 6, 2011, 23:02