तमिलनाडु में गरीबों के लिए अब ‘अम्मा मिनरल वॉटर’

तमिलनाडु में गरीबों के लिए अब ‘अम्मा मिनरल वॉटर’

तमिलनाडु में गरीबों के लिए अब ‘अम्मा मिनरल वॉटर’चेन्नई : तमिलनाडु में गरीब और मध्यवर्ग के लोगों को किफायती दाम में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए जयललिता सरकार राज्य में ‘अम्मा मिनरल वॉटर’ के उत्पादन की नौ इकाईयां शुरू करने वाली है। इन इकाइयों में बोतलबंद मिनरल वॉटर दस रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।

मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने एक बयान में कहा कि राज्य के परिवहन निगमों द्वारा स्थापित की जाने वाली ये इकाइयां मिनरल वॉटर की एक लीटर की बोतल 10 रुपए में उपलब्ध कराएंगी। ताकि लोगों को साफ और सुरक्षित पानी किफायती दामों में उपलब्ध कराया जा सके।

सरकार का यह प्रयास लोगों के लिए वरदान साबित होगा। चेन्नई के निवासियों के लिए यह प्रयास खासतौर पर लाभदायक होगा, जिन्हें हाल ही में बोतलबंद पानी बेचने वाली फर्मों की हड़ताल के कारण अचानक झटका लगा था। तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिना लाइसेंस के चलने वाली 92 निर्माण इकाईयों को बंद कर दिया था, जिसके विरोध में यह हड़ताल की गई थी।

पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ‘अम्मा’ संबोधन से पुकारी जाने वाली मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि पहले चरण में उपनगरीय इलाके गुम्मीदिपूंडी में एक निर्माण इकाई लगाई जाएगी। इसकी क्षमता तीन लाख लीटर प्रतिदिन होगी। जरूरी उपकरण सड़क परिवहन निगम द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। जयललिता ने कहा कि पानी की बोतलें लंबी यात्रा की बसों, मोफुस्सिल बस अड्डे और यहां के बस अड्डों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 15:30

comments powered by Disqus