Last Updated: Sunday, May 20, 2012, 07:37
चेन्नई : तमिलनाडु में एक नक्सली नेता को गिरफ्तार किया गया है। उस पर नक्सलियों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने का आरोप है। गिरफ्तार नक्सली नेता की पहचान प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के राज्य सचिव विवेक के रूप में की गई है। उसे शनिवार को खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
डिंडीगुल जिले से सम्बद्ध नक्सली नेता पर थेनी जिले के पेरियाकुलम में नक्सलियों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने का आरोप है। पुलिस विवेक को पेरियाकुलम ले गई है और अब उसके सहयोगी पद्म को तलाश रही है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 20, 2012, 13:07