Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 09:50
चेन्नई : तमिलनाडु में भारी वर्षा के कारण पिछले कुछ दिनों में 44 लोगों की मौत हो चुकी है, राज्य सरकार ने मंगलवार से निचले इलाकों में रहने वालों को वहां से निकालने का अभियान आरंभ कर दिया है।
लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जयललिता ने एक बयान में कहा कि मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को तिरूपुर में वर्षा के कारण आई बाढ़ से सात लोगों की मौत हो गई।
जयललिता ने कहा कि अपने घरों से अस्थाई तौर पर हटाए गए लोगों को फिलहाल 10 राहत शिविरों में रखा गया है। जिलाधिकारियों को उनकी प्राथमिक जरूरतों जैसे भोजन और पानी की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को सहायता के तौर पर 10 किलोग्राम चावल, एक धोती, एक साड़ी, एक लीटर मिट्टी का तेल और एक हजार रुपए नगद दिया जाएगा।
होजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध इरोड़ में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। धान, गन्ना, हल्दी और केले की फसल भी बर्बाद हो गई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 15:20