तमिलनाडु में भाजपा महासचिव की हत्या, जांच शुरू

तमिलनाडु में भाजपा महासचिव की हत्या, जांच शुरू

सलेम (तमिलनाडु) : भाजपा की तमिलनाडु इकाई के महासचिव वी रमेश के हत्यारों को पकड़ने के लिए विशेष पुलिस दलों का गठन कर दिया गया है। रमेश की हत्या के विरोध में पार्टी ने 22 जुलाई को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।

शुक्रवार रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने 52 वर्षीय रमेश उर्फ ऑडिटर रमेश के घर के पास ही तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें मार डाला था। सलेम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पार्टी मामलों पर चर्चा के लिए भाजपा नेता कल रात नौ बजे के करीब कार्यालय गए थे। वहां से घर लौटते समय चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के तुरंत बाद विरोध कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों ने पांच सरकारी बसों पर पत्थर फेंके। भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष पोन राधाकृष्णन ने राज्य सरकार पर अपनी पार्टी के नेताओं को सुरक्षा नहीं प्रदान करने का आरोप लगाया है।

इस हत्या की निंदा करते हुए उन्होंने दावा किया कि बीते एक वर्ष में राज्य स्तर के तीन नेताओं- अरण रेड्डी, पी मुरगन और वेल्लियन की हत्या कर दी गई और उनके हत्यारें आज भी पकड़ से बाहर हैं। उनका आरोप है कि पार्टी नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की उनकी गुजारिश के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस हत्या के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता आज चेन्नई में प्रदर्शन करेंगे। राधाकृष्णन ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर इस घटनाके बारे में पूछा। इस घटना को देखते हुए अधिकारियों ने शनिवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 15:34

comments powered by Disqus