Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 09:30
चेन्नई : तमिलनाडु में आज दसवीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए। कुल 89 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं, विभिन्न जिले की नौ लड़कियों ने सूची में शीर्ष स्थान पर जगह बनाई है।
लड़कियों ने 500 में 498 अंक हासिल किए हैं और गणित तथा विज्ञान में शत प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों की तादाद बढ़ी है।
पुडुचेरी की एक और एक चेन्नई की लड़की ने 499 अंक हासिल किए हैं लेकिन उन्होंने पहली भाषा के तौर पर संस्कृत को चुना था जबकि आधिकारिक टॉपर का निर्धारण करने में तमिल पर गौर किया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 09:30