Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 11:08

विरूधचलम (तमिलनाडु) : विरूधचलम के पास मणिमुक्त नदी के किनारे दस लोगों ने एक 20 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को कल गिरफ्तार कर लिया गया।
कुड्डलोर जिले के गुरूमंगलम गांव की रहने वाली युवती नदी के किनारे अपने एक परिजन से बात कर रही थी। तभी आरोपी उनपर टूट पड़े। युवती के परिजन ने जब उसे बचाना चाहा तब आरोपियों के समूह ने उस पर हमला किया और बाद में युवती के साथ दुष्कर्म किया।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 11:08