Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 22:47
चेन्नई : तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए 27 जून को होने वाले चुनाव के लिए अन्नाद्रमुक के पांचवे उम्मीदवार के. थांगमुत्थु ने बुधवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। भाकपा नेता डी. राजा की जीत में सहयोग के लिए अन्नाद्रमुक द्वारा उन्हें मैदान से हटाने का फैसला किया गया है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि थांगमुत्थु ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कल नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है। अन्नाद्रमुक प्रमुख और मुख्यमंत्री जयललिता ने 17 जून को थांगमुत्थु का नामांकन वापस लेने की घोषणा की थी। दरअसल, पार्टी की प्रशासनिक परिषद ने भाकपा का समर्थन करने का फैसला किया था।
इस तरह अब चुनाव मैदान में छह सीटों के लिए अन्नाद्रमुक के चार, डीएमडीके, द्रमुक और भाकपा के एक..एक उम्मीदवार हैं। प्रत्येक उम्मीदवार को 34 वोट प्राप्त करने की जरूरत है। द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि की बेटी कनिमोई और राजा राज्यसभा में दोबारा जाने के लिए चुनाव मैदान में हैं।
गौरतलब है कि राज्य के 234 सदस्यीय सदन में अन्नाद्रमुक के 151 विधायक, वाम दलों के 19, द्रमुक के 23 विधायक और डीएमडीके के 29 विधायक हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 22:47