तमिलनाडु विस में मोबाइल पर प्रतिबंध - Zee News हिंदी

तमिलनाडु विस में मोबाइल पर प्रतिबंध

चेन्नई : तमिलनाडु विधानसभा में विधायकों के सदन के भीतर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विधानसभाध्यक्ष डी जयकुमार के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है।

 

विधानसभाध्यक्ष ने विधानसभा को सूचित किया कि विधानसभा में सभी लोगों के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है जिसमें मंत्री, विधायक और पत्रकार शामिल हैं। सदस्यों के लिए अलग लॉकर लगाये गए हैं ताकि वे सदन में प्रवेश करने से पहले अपने मोबाइल फोन वहां रख सकें।

 

उन्होंने कहा कि जलपानगृह और सदस्य लाउंज सहित अलग अलग स्थानों पर पेफोन लगाये गए हैं। विधायकों को स्मार्ट कार्ड मुहैया कराये जाएंगे जिसका टॉकटाइम एक वर्ष के लिए वैध होगा।
यह कदम कर्नाटक और गुजरात विधानसभाओं में कार्यवाही के दौरान कुछ विधायकों की ओर से पोर्न सामग्री देखते पकड़े जाने के मद्देनजर महत्वपूर्ण है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 9, 2012, 13:41

comments powered by Disqus