Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 16:07
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया है कि श्रीलंकाई के नौसैनिकों द्वारा भारतीय मछुआरों पर निरंतर हमला किए जाने के मद्देनजर आगामी दिसंबर महीने में तमिलनाडु और श्रीलंका के मछुआरों के बीच बातचीत की व्यवस्था की जाए।
जया ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा है, ‘मैं तमिलनाडु के मछुआरों के संगठन और उसके श्रीलंकाई समकक्ष के बीच बातचीत के प्रस्ताव के बारे में आपको लिख रही हूं। दोनों संगठनों के बीच मछुआरों खासकर तमिलनाडु के मछुआरों पर हमले और उनकी गिरफ्तारी के सिलसिले को खत्म करने के उपायों पर चर्चा की जानी है।’
उन्होंने कहा कि इन संगठनों ने सरकार से ऐसे संवाद का इंतजाम करने के लिए कहा हौ तथा आग्रह किया है कि इसके लिए यहां स्थान और समय का निर्धारण किया जाए। इसके बाद उन्होंने दिसंबर में बातचीत कराने का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘साल 2011 में दोनों देशों के मछुआरों के संगठनों के बीच दो दौर की बातचीत के बावजूद श्रीलंकाई नौसेना बिना किसी डर के कार्रवाई कर रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 16:07