Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 15:29
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सरकार की समग्र स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे का विस्तार कर उसमें श्रीलंका के तमिल शरणार्थियों को शामिल करने का आदेश दिया। साथ ही राज्य के उन शिविरों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 25 करोड़ रुपए आवंटित किये जिनमें वे रह रहे हैं।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह योजना फिलहाल राज्य के गरीब लोगों के लिए चलाई जाती है। इस योजना का विस्तार तमिल शरणार्थियों के विस्तार के मकसद से किया गया है। इसके अनुसार उन्होंने पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए 4.33 करोड़ रुपए, मकानों और सड़कों की मरम्मत तथा शिविरों में पुस्तकालय, राशन दुकानें और साफ-सफाई की सुविधा के लिए 20.66 करोड़ रुपए से अधिक आवंटित किए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 20:59