ताज महोत्सव अबकी 16 मार्च से - Zee News हिंदी

ताज महोत्सव अबकी 16 मार्च से

आगरा : हर वर्ष आयोजित होने वाला ताज महोत्सव इस बार 16 मार्च से शुरू होगा और 25 मार्च तक चलेगा। महोत्सव में देश के कई जाने माने कलाकार हिस्सा लेंगे। ताज महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति ने एक बैठक में बताया कि इस बार मुख्य रुप से फिल्मी गायक केके, दबंग फिल्म के मुन्नी बदनाम हुई गाने को अपना स्वर देने वाली ममता शर्मा के साथ जावेद अली एवं पंजाबी गायक हरभजन सिंह मान और बडाली ब्रदर्स समारोह में हिस्सा ले रहे हे ।

 

इनके अलावा इंडियन लाफ्टर शो के सुदेश लहरी ओर लिटिल चैम्पस भी समारोह का हिस्सा होंगे। आयोजन को बेहतर बनाने के लिए 18 मार्च को कार रेस रैली का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत मेहताब बाग से शमशाबाद, राजाखेड़ा होते हुए इटगंन नदी के नजदीक बीहड़ों के रास्ते पिनाहट से बटेश्वर पहुंचेगी। इस महोत्सव के दौरान आगरा के सदर में नौ दिन नाइट बाजार सजेगा और ताज महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने वाले कई कलाकार नाइट बाजार के कार्यक्रम में भी शिकरत करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 3, 2012, 23:19

comments powered by Disqus