Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 17:57
श्रीनगर : पीर पंजाल रेंज में भारी हिमपात के कारण तीन दिन तक बंद रहने के बाद जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज फिर से एक तरफ से यातायात के लिए खोल दिया गया। यातायात विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियंत्रित तरीके से एक ओर से यातायात बहाल किया गया है।
उन्होंने कहा कि मौसम और सड़क की स्थिति में सुधार के बाद वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति दी गई है। प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को सुबह नौ बजे तक नगरोटा, दोपहर 12 बजे तक उधमपुर और शाम पांच बजे तक बनिहाल राजमार्ग कस्बा पार करना होगा।
उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि कोई वाहन ऐसे क्षेत्रों में ना फंसे जहां रात में रूकने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह राजमार्ग 17 जनवरी को संभावित हिमपात को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम के तौर पर बंद किया गया था। यह 294 किलोमीटर लंबा मार्ग कश्मीर को बाकी देश से हर मौसम में जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है लेकिन यह हिमपात के कारण सर्दियों में अक्सर बंद करना पड़ता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 17:57