Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 14:07

जम्मू : किश्तवाड़ में हुये सांप्रदायिक संघर्ष की वजह से तीन दिनों तक यात्रा स्थगित रहने के बाद जम्मू आधार शिविर से मंगलवार को अमरनाथ यात्रा एक बार फिर शुरू हो गयी। पुलिस ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां से सुबह लगभग चार बज कर 20 मिनट पर भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय पर स्थित अमरनाथ के दर्शन के लिए 225 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना हुआ।
तीर्थयात्रियों के नये जत्थे में 142 पुरूष, 43 महिलाएं, दो बच्चे और 38 साधु शामिल हैं। मंगलवार को रवाना हुए जत्थे को मिला कर जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ के लिए यहां से 51,755 तीर्थयात्री रवाना हो चुके हैं।
शुक्रवार को किश्तवाड़ में सांप्रदायिक हिंसा फैलने के चलते जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में कर्फ्यू लगाये जाने के बाद दस अगस्त से यहां के आधार शिविरों से यात्रा स्थगित कर दी गयी थी । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 14:07