तीन बच्चों समेत महिला ने की खुदकुशी

तीन बच्चों समेत महिला ने की खुदकुशी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कथित रूप से पारिवारिक कलह के कारण एक गर्भवती महिला ने अपने तीन बच्चों को साथ लेकर आत्मदाह कर लिया। घटना देहात कोतवाली इलाके के लखमापुर गांव की है, जहां सुनीता (31) नाम की महिला ने रविवार शाम को दरवाजा अंदर से बंद करके अपने तीन बच्चों काजल, आंचल और अभिषेक को साथ लेकर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली। जब तक आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी हुई तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह के कारण की गई आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है कि महिला ने इतना बड़ा कदम आखिर क्यों उठाया? उन्होंने कहा कि घटना के वक्त महिला का पति विनोद बाहर था। उससे पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 11:00

comments powered by Disqus