तीन सगे भाईयों ने किया बहन से गैंगरेप!

तीन सगे भाईयों ने किया बहन से गैंगरेप!

राजगढ़ (मध्य प्रदेश) : शादी से इंकार करने पर युवती का तीन सगे भाईयों ने अपहरण कर लिया और उससे कथित रूप से बलात्कार किया।

पुलिस के अनुसार, जिले के पचोर पुलिस थाना के कड़िया सांसी ग्राम में गत मंगलवार विवाह से इंकार करने पर एक युवती का तीन सगे भाइयों ने अपहरण करके कथित रूप से बलात्कार किया। बाद उसे जलाकर मारने का प्रयास किया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कड़िया सांसी ग्राम निवासी युवती अपनी बहन के साथ रात में घर की तरफ आ रही थी। तभी गांव के ही संजय, मनदीप एवं अमित ने इनका रास्ता रोका तथा संजय ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा।

युवती ने जब संजय से शादी से इंकार कर दिया तो तीनों आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और एक कमरे में बंधक बनाकर उससे बलात्कार किया। बाद में आरोपियों ने उसे केरोसिन छिड़ककर आग के हवाले करने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बचकर अपने घर पहुंच गई।

युवती के परिजन उसे लेकर रात में थाने पहुंचे। पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया और जब आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दल मौके पर पहुंचा, तब तक तीनों आरोपी गांव से फरार हो गए थे। पुलिस को युवती ने बताया है कि उसके गांव का ही यह युवक संजय उससे एकतरफा प्रेम करता था। उसने कई बार पहले भी विवाह का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने टाल दिया था। गत मंगलवार रात युवती ने जब एक बार फिर इंकार किया, तो वह नाराज हो गया तथा अपने भाईयों की मदद से उसका अपहरण कर लिया।

पुलिस को दिए बयान में युवती ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपी उसे लेकर एक कमरे में पहुंचे और वहां उन्होंने उससे बलात्कार किया, जब उसने चिल्लाने का प्रयास किया, तो उन्होंने उस पर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया। लेकिन वह किसी तरह बचकर घर पहुंच गई। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है और इसके लिए घेराबंदी की गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 17:55

comments powered by Disqus