Last Updated: Monday, January 7, 2013, 11:00

जयपुर : राजस्थान में कल देर रात तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 11 युवकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस नियंत्रण कक्ष सूत्रों के अनुसार सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में बस और जीप की भिंडत में आठ युवकों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि जीप में सवार सभी युवक जयपुर में पुलिस कान्स्टेबल की परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे। मृतकों में से चार की पहचान हो गई है। घायलों को रींगस और सीकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सूत्रों के अनुसार उदयपुर जिले के केवड़े की नाल गांव के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने की टक्कर में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों की पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में बस की छत से गिर जाने से राम प्रसाद की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 10:58