Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 08:44
दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) : दार्जिलिंग जिले में कलिंगपोंग के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीस्ता नदी में एक वाहन के गिर जाने के कारण छह व्यक्ति की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस लेपचा ने बताया कि एक मेले में भाग लेने के बाद कल देर रात जब वाहन में सवार होकर 13 व्यक्ति लौट रहे थे तभी यह गाड़ी 400 फुट नीचे नदी में गिर गयी।
उन्होंने बताया कि चार शवों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया जबकि दो अन्य व्यक्तियों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि छह व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुयी है। एक व्यक्ति का अभी तक अता-पता नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 08:44