Last Updated: Friday, November 2, 2012, 22:45
चेन्नई : तूफान ‘नीलम’ की चपेट में आए जहाज ‘एमटी प्रतिभा कावेरी’ के लापता पांच नाविकों में से तीन के शव मिल गए हैं।
इनमें से एक नाविक का शव चेन्नई बंदरगाह के समीप तट पर मिला जबकि एक अन्य नाविक का शव ‘अदियार एस्टुअरी’ के नजदीक मिला। एक अन्य नाविक का शव आज दोपहर बाद समुद्र में मिला। इन सभी शवों की पहचान अभी होनी है।
इस बीच, जहाज से लापता दो अन्य नाविकों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है। गुरुवार को तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टरों ने जहाज में फंसे 15 लोगों को बचाया। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 22:45