तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मंत्री से छीना माइक - Zee News हिंदी

तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मंत्री से छीना माइक

 

आरामबाग (पश्चिम बंगाल) : असंतुष्ट तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के हाथ से उस समय माइक्राफोन छीन लिया जब वह रविवार को यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए खड़े हुए।

 

तृणमूल कांग्रेस के जाने माने नेता चटर्जी जब हुगली जिले के आरामबाग में पंचायत राज सम्मेलन को संबोधित करने के लिए कुर्सी से खड़े हुए तभी स्थानीय नेता मंच पर चढ़ गए, उन्होंने उनसे माइक्रोफोन छीन लिया और खुद बोलना शुरु कर दिया। उनका कहना था कि पार्टी नेतृत्व उनके प्रति लापरवाह है।

 

तृणमूल के स्थानीय नेता समीर भंडारी ने कहा, जो लोग पार्टी में 1988 से हैं उन्हें पार्टी नजरअंदाज कर रही है। हमारे लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन स्थल के बाहर प्रदर्शन भी किया।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 4, 2012, 21:20

comments powered by Disqus