तृणमूल नेता की हत्या, 8 लोग गिरफ्तार

तृणमूल नेता की हत्या, 8 लोग गिरफ्तार

भांगर (बंगाल) : पश्चिम बंगाल के दक्षिणी 24 परगना जिले के भांगर इलाके में बीती रात तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में माकपा जिला समिति के सदस्य सत्ता मुल्ला और पार्टी के सात अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इस जिले में 19 जुलाई को पंचायत चुनाव होने वाला है।

तृणमूल कार्यकर्ता नजरूल मुल्ला को कुछ लोगों ने उनके घर से बुलाया और गोली मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तृणमूल का कहना है कि मुल्ला की हत्या चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए की गई है। माकपा ने कहा है कि उसके कार्यकर्ताओं को इस मामले में फंसाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 17, 2013, 13:40

comments powered by Disqus