तेजाब फेंकने से छह झुलसे, दो गंभीर - Zee News हिंदी

तेजाब फेंकने से छह झुलसे, दो गंभीर

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में नगर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर रंगदारी मांगने आए छह लोगों पर एक व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया जिससे छह लोग झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

पुलिस ने आरोपी विजय सोनार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि छह लोग कथित तौर पर सोनार से रंगदारी मांगने आए थे जिसके विरोध में सबक सिखाने के लिए आरोपी ने उन बदमाशों पर तेजाब फेंक दिया। गंभीर रूप से झुलसे अनु मिश्रा और अखिलेश दुबे को इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया है। अन्य का स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 19, 2012, 14:18

comments powered by Disqus