तेलंगाना आंदोलन : गिरफ्तारी के विरोध में टीआरएस का बंद आज

तेलंगाना आंदोलन : गिरफ्तारी के विरोध में टीआरएस का बंद आज

तेलंगाना आंदोलन : गिरफ्तारी के विरोध में टीआरएस का बंद आजज़ी मीडिया ब्यूरो
हैदराबाद : आंध्रप्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य की मांग कर रही तेलंगाना समर्थक पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह ने आज तेलंगाना बंद का आह्वान किया है। शुक्रवार की `चलो असेंबली` रैली के दौरान तेलंगाना समर्थक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है।

इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को तेलंगाना समर्थक पार्टियों द्वारा आंध्र प्रदेश विधानसभा तक मार्च निकालने के प्रयास को विफल कर दिया और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित अलग राज्य के गठन की मांग के समर्थन में सड़कों पर उतरे करीब 1400 लोगों को एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया गया।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने आंध्र प्रदेश सरकार पर तेलंगाना आंदोलन को कुचल देने का आरोप लगाते हुए तेलंगाना क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है, लेकिन तेलंगाना आंदोलन की प्रबल समर्थक भाकपा ने बंद के टीआरएस के आह्वान से खुद को अलग रखा है।

First Published: Saturday, June 15, 2013, 10:33

comments powered by Disqus