तेलंगाना आंदोलन से यातायात पर असर - Zee News हिंदी

तेलंगाना आंदोलन से यातायात पर असर

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में अलग राज्य की मांग के समर्थन में जारी हड़ताल के कारण परिवहन सेवाएं चरमरा गई हैं. इस पूरे क्षेत्र और कई शहरों में यात्रियों को परेशानी हो रही है.

तेलंगाना समर्थक आंदोलनकारियों का रेल रोको आंदोलन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. जबकि राज्य सरकार के स्वामित्व वाले सड़क परिवहन निगम  के कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन में प्रवेश कर गई है.

हैदराबाद और क्षेत्र के दूसरे नौ जिलों के रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा है, क्योंकि रेलवे ने सभी रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं.

अलग तेलंगाना की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी रविवार सुबह फिर पटरियों पर जमा हो गए. लगभग सभी स्टेशनों पर प्रदर्शनकारी पटरियों पर जमे हुए हैं और वे वहां खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं.

हैदराबाद और तेलंगाना का बाकी हिस्सा तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों से कट गया है, क्योंकि रेल गाड़ियों और बसों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

दक्षिण मध्य रेलवे ने शनिवार और रविवार के लिए 72 से अधिक एक्सप्रेस गाड़ियों और 264 पैसेंजर गाड़ियों को रद्द कर दिया है.

First Published: Sunday, September 25, 2011, 14:37

comments powered by Disqus