Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 18:30

नई दिल्ली : पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की कवायद पूरी होने की संभावनाओं के बीच कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता विलास मुत्तेमवार ने मंगलवार को महाराष्ट्र में भी पृथक विदर्भ राज्य के गठन की मांग की।
कांग्रेस सांसद मुत्तेमवार ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा, ‘अब जबकि तेलंगाना राज्य के गठन पर सहमति बनने जा रही है और अगर उसीके साथ पृथक विदर्भ राज्य के गठन को सहमति नहीं दी जाती है तो विदर्भ के लोगों में वाजिब नाराजगी पैदा होगी।’
लोकसभा में नागपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले मुत्तेमवार ने अपनी आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अगर इस मौके पर विदर्भ के लोगों की मांग स्वीकार नहीं की गई तो वे वाजिब तौर पर अपने को उपेक्षित महसूस करेंगे और इससे वे हिंसक आंदोलन का रास्ता अपना सकते है।
उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर तथ्य है कि विदर्भ क्षेत्र महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले बहुत ही पिछड़ा हुआ है हालांकि इस क्षेत्र में बहुत संभावनायें हैं । उन्होंने उपने पत्र में कहा, ‘मैं मानता हूं, समय आ गया है कि तेलंगाना राज्य के गठन के साथ ही विदर्भ के लोगों की पृथक राज्य की उनकी आकांक्षाओं का सम्मान किया जाये। उन्होंने कहा कि इस तरह का कदम विदर्भ के लोगों और कांग्रेस पार्टी के हितों के लिए लाभदायक होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 18:30