Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 18:58
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में महिलाओं के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने तेलंगाना क्षेत्र के एक कांग्रेस सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
राज्य के संभावित विभाजन का विरोध कर रही समैख्या आंध्र संयुक्त कार्रवाई समिति ने मंगलवार को तटीय शहर के थ्री टाउन थाने में सांसद पोन्नम प्रभाकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
करीमनगर से सांसद प्रभाकर ने आंध्र क्षेत्र के सांसद वुंडावल्ली अरुण कुमार की तुलना पेड्डापुरम की एक वेश्या से की थी।
पेड्डापुरम तटीय आंध्र के पूर्वी गोदावरी जिले का एक कस्बा है। अरुण कुमार उसी जिले के राजामुंदरी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।
तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) की एक महिला नेता ने मांग की कि प्रभाकर आंध्र की महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए माफी मांगें।
उन्होंने कहा कि राजनेता ने महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। कुमार ने हाल ही में राजामुंदरी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए तेलंगाना के नेताओं की आलोचना की थी, जिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रभाकर ने यह टिप्प्पणी की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 18:58