तेलंगाना के 6 कांग्रेस MP इस्तीफे पर अडिग

तेलंगाना के 6 कांग्रेस MP इस्तीफे पर अडिग

हैदराबाद : अलग राज्य गठन के फैसले में विलंब होने से नाराज आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र के छह कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वे इस्तीफे वापस नहीं लेंगे। इन सांसदों के बीच आपसी मतभेद की खबरें आने के अगले दिन उन्होंने यहां बैठक की और दावा किया कि वे बुधवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे सौंप चुके हैं।

सांसद मधु याक्षी गौड़ ने हालांकि बाद में कहा कि इस्तीफा देने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि पार्टी प्रवक्ता ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस तेलंगाना राज्य के खिलाफ नहीं है। के. राजागोपाल रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि गौड़ के विचार व्यक्तिगत हैं और अन्य पांच सांसद संसद व पार्टी से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अडिग हैं।

उन्होंने कहा कि इस्तीफों के साथ सोनिया गांधी को संबोधित एक पत्र गौड़ तथा एक अन्य सांसद पूनम प्रभाकर के माध्यम से दिल्ली भेज दिया गया था। रेड्डी ने कहा कि उन्होंने सोनिया से अनुरोध किया था कि यदि पार्टी तेलंगाना के गठन पर फैसला लेने में सक्षम नहीं है तो वह उनके इस्तीफे स्वीकार कर लें। उन्होंने कहा कि जब तक अनुकूल फैसला नहीं ले लिया जाता, तब तक हम पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाना जारी रखेंगे।

बैठक वरिष्ठ नेता के. केशव राव के आवास पर हुई। उन्होंने कहा कि वह भी पार्टी से अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजेंगे। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि उनके बीच कोई मतभेद है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 18:33

comments powered by Disqus