Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 22:36
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र (तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा) के कम से कम 15 विधायकों ने कांग्रेस के तेलंगाना राज्य के गठन के फैसले के विरोध में गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। जे.सी. दिवाकर रेड्डी और गैडे वेंकट रेड्डी सहित आठ विधायकों ने अपना इस्तीफा जहां विधानसभा सचिव को सौंपा है, वहीं दो विधायकों ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा है।
राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक विधायक सहित पांच अन्य विधायकों ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय को फैक्स किया है। दिवाकर रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि सीमांध्र के लोगों की भावनाओं के अनुरूप उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने कहा कि वे अब प्रदेश को एकजुट रखने के लिए चल रहे जनांदोलन में शामिल होंगे। इससे पहले कांग्रेस के कम से कम 15 मंत्रियों और 26 विधायकों ने इस्तीफा देने का फैसला लिया था।
अपनी भावी रणनीति पर विचार के लिए इन लोगों ने यहां मंत्री आवास पर बैठक भी की। मंत्री अपना इस्तीफा सौंपने के लिए मुख्यमंत्री एन.किरण कुमार रेड्डी से मुलाकात कर सकते हैं। नेताओं ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) से तेलंगाना राज्य गठन के फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की है। सीडब्ल्यूसी के फैसले के बाद एक सांसद और छह विधायकों ने सोमवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सीमांध्र क्षेत्र के 17 में से 16 विधायक पिछले सप्ताह इस्तीफा सौंप चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 22:36