तेलंगाना पर सीमांध्र में थम नहीं रहा प्रदर्शन

तेलंगाना पर सीमांध्र में थम नहीं रहा प्रदर्शन

तेलंगाना पर सीमांध्र में थम नहीं रहा प्रदर्शनहैदराबाद : आंध्र प्रदेश से अलग नए तेलंगाना राज्य के गठन के केंद्र के फैसले के एक सप्ताह बाद भी रायलसीमा और आंध्र क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहे हैं। लगातार सातवें दिन प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और राज्य के बंटवारे को रोकने का दबाव केंद्र सरकार पर बनाने के लिए इस्तीफा देने की मांग के साथ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के आवासों पर धरना दिया।

सीमांध्र (रायलसीमा और आंध्र क्षेत्र) के सभी बड़े शहरों में प्रदर्शन जारी हैं वहीं कुछ इलाकों में अभी भी बंद का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के बंटवारे का विरोध कर रहे छात्रों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, नौकरी पेशा लोगों, कामगारों, वकीलों और महिलाओं ने सड़कों पर रैली निकालकर सड़क और रेल मार्गों को जाम कर दिया।

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन आम तौर शांतिपूर्ण रहे हैं। वहीं कुछ स्थानों पर राज्य के बंटवारे के विरोध में आत्महत्या के प्रयास या सदमे से मौत की खबरें हैं। एक युवक ने पूर्वी गोदावरी जिले में मंगलवार को आत्महत्या की कोशिश की। वहीं पश्चिमी गोदावरी जिले में कथित तौर पर राज्य के बंटवारे से स्तब्ध एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई।

रायलसीमा के सभी चार और तटीय आंध्र के नौ जिलों में राज्य के बंटवारे को रद्द करने की मांग के साथ प्रदर्शन जारी हैं। चित्तूर में पुलिस ने स्थानीय विधायक सीके बाबू को बलपूर्वक अस्पताल में भर्ती कराया। बाबू पिछले छह दिनों से अनशन पर थे। बाबू को अस्पताल ले जाने का विरोध करने पर उनके समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 20:06

comments powered by Disqus