‘तेलंगाना मार्च’ के दौरान हिंसा, रैली समाप्त

‘तेलंगाना मार्च’ के दौरान हिंसा, रैली समाप्त

‘तेलंगाना मार्च’ के दौरान हिंसा, रैली समाप्तहैदराबाद : ‘तेलंगाना मार्च’ के दौरान तेलंगाना समर्थकों की पुलिस के साथ झड़पें हुईं और अलग-अलग जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आयीं। प्रदर्शनकारियों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही पत्थरबाजी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया।

‘तेलंगाना मार्च’ में हिस्सा लेने के लिए बड़ी तादाद में समर्थकों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया । इसी दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़पें हुईं । तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति ने इस रैली को आधी रात से कुछ देर पहले ही खराब मौसम के कारण समाप्त कर दिया।

समिति के अध्यक्ष एम कोदानकरम ने घोषणा की , ‘भारी बारिश के कारण हम रैली खत्म कर रहे हैं। अलग तेलंगाना के लिये हमारा आंदोलन जारी रहेगा।’’ इस बीच, उस्मानिया विश्वविद्यालय ने आज होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। देर रात हुयी प्रेस वार्ता में पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने बताया कि कुछ चरमपंथी वामपंथी लोग भी आंदोलन में शामिल हो गये हैं और हिंसा में उनका हाथ हो सकता है ।

तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब उन्होंने मुख्यमंत्री किरन कुमार रेड्डी से मिलने की मांग की लेकिन उन्हें उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गयी । मुख्यमंत्री से मुलाकात की इजाजत नहीं मिलने पर कांग्रेस सांसदों ने मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिस पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

संसद सदस्य एम जगन्नाथम, मधु याश्की गौड़, जी विवेक, जी सुखेंद्र रेड्डी, राजैया और पूर्व सांसद के. केशव राव मुख्यमंत्री से उनके कैंप कार्यालय में मिलना चाह रहे थे जिन्हें अनुमति नहीं दी गयी तो उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 1, 2012, 08:45

comments powered by Disqus