Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 13:14
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति (जेएसी) को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए शुक्रवार को विधानसभा तक मार्च निकालने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। राज्य सरकार ने कहा कि यह मार्च हिंसक हो सकता है इसलिए इसके लिए इजाजत नहीं दी जा सकती थी।
प्रमुख उद्योग मंत्री जे. गीता रेड्डी ने स्पष्ट किया है कि सरकार `चलो विधानसभा` मार्च को इजाजत नहीं दे सकती। वर्तमान विधानसभा सत्र में गृह विभाग देख रहीं रेड्डी ने कहा कि यदि जेएसी शहर के बाहरी क्षेत्र में बैठक करना चाहे तो सरकार इसकी इजाजत देने के विषय में सोच सकती है।
तेलंगाना क्षेत्र के मंत्रियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी से `चलो विधानसभा` मार्च के लिए इजाजत मांगी थी। वैसे मुख्यमंत्री ने उनकी मांग खारिज कर दी है। उन्होंने कहा कि इस रैली से शांति भंग हो सकती है।
इस बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री से रैली के लिए इजाजत मांगी है। टीआरएस विधायकों ने बुधवार को राज्य विधानसभा में रेड्डी को एक ज्ञापन सौंपा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने भी मुख्यमंत्री से रैली को इजाजत देने का अनुरोध किया है।
इस बीच मंगलवार को पुलिस ने हैदराबाद व सिकंदराबाद में 18 जून तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जिसके तहत बैठकों, रैलियों व जुलूसों पर प्रतिबंध रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 13:14