'तेलंगाना मुद्दा जल्द सुलझने की उम्मीद' - Zee News हिंदी

'तेलंगाना मुद्दा जल्द सुलझने की उम्मीद'

हैदाराबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा है कि अलग तेलंगाना राज्य का मुद्दा जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा.

आजाद ने रविवार को हैदराबाद में कहा कि कहा कि आंध्र प्रदेश के तीनों क्षेत्रों (तेलंगाना, तटीय आंध्र और रायलसीमा) के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श का काम पूरा हो गया है, लेकिन इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर और परामर्श करने की आवश्यकता है.

आजाद आंध्र प्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी हैं. वह राज्य के दिनभर के दौरे पर दिल्ली पहुंचने के बाद राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

एक प्रश्न के जवाब में आजाद ने कहा कि तेलंगाना के मुद्दे की तुलना कश्मीर समस्या से नहीं की जा सकती. आजाद ने कहा कि मैं 20 दिनों से हड़ताल कर रहे तेलंगाना के सरकारी कर्मचारियों से अपील करता हूं कि वे अपनी हड़ताल वापस ले लें और जनता को सहयोग करें.

First Published: Sunday, October 2, 2011, 14:45

comments powered by Disqus