Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 23:17

हैदराबाद : कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश करते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि तेलंगाना की जनता को सत्तारूढ़ दल पर तबतक विश्वास नहीं करना चाहिए जबतक वह पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए विधेयक नहीं लाती और उसे पारित नहीं कराती।
राव ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘तेलंगाना को आंख मूंदकर कांग्रेस पर विश्वास नहीं करना चाहिए। हमें अपना संघर्ष जारी रखना है। कांग्रेस कार्य समिति इस पर प्रस्ताव पारित कर देती है या फिर संसद में विधेयक आता है तब भी हमें अपना संघर्ष नहीं रोक सकते, हम केवल तभी हमें अपना आंदोलन रोक सकते जब यह विधेयक पारित हो जाए।’
उन्होंने कहा कि सन् 1956 में जब आंध्रप्रदेश बना, तभी से कांग्रेस तेलंगाना की जनता को ठग रही है।
उन्होंने कहा,‘कांग्रेस ही 400 तेलंगाना युवकों की मौत के लिए जिम्मेदार है। कांग्रेस वर्ष 2009 में पृथक राज्य बनाने के अपने वादे से मुकर गयी जब मैंने अनिश्चितकालीन उपवास किया था।’
राव ने कांग्रेस पर विश्वास नहीं करने के लिए महिला आरक्षण विधेयक का उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा, ‘महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा में पारित हो गया लेकिन लोकसभा में पारित नहीं हुआ। सो, वह तेलंगाना विधेयक पेश कर सकती है और कह सकती है कि हम करना चाहते थे लेकिन भाजपा ने नहीं होने दिया। उस तरह वह तेलंगाना की जनता को अपने पक्ष कर सकती है। कांग्रेस का इतिहास ही ऐसा रहा है।’
टीआरएस सुप्रीमो का बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस कोर ग्रूप ने तेलंगाना मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेने के लिए कार्यसमिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 23:17