Last Updated: Friday, January 6, 2012, 10:01

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन. चंद्रबाबू नायडू शुक्रवार को वारंगल पहुंचे, जहां तेलंगाना समर्थकों ने उनका विरोध किया। समर्थकों ने उनकी यात्रा के विरोध में बंद का आयोजन किया था, जिसे देखते हुए पुलिस ने नायडू को वारंगल जाने से मना किया था, लेकिन उन्होंने पुलिस के परामर्श की अनदेखी की। नायडू शुक्रवार सुबह हैदराबाद से वारंगल के लिए निकले।
करीब 150 किलोमीटर लंबी यात्रा में कई स्थानों पर उनके दस्ते को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और अन्य समूहों के विरोध का सामना करना पड़ा।
नलगोंडा जिले के अलर में टीआरएस कार्यकर्ताओं ने पत्थर मारकर नायडू के दस्ते में शामिल एक कार के शीशे तोड़ दिए। प्रदर्शनकारियों ने अलर और रयागिरी में नायडू के दस्ते पर चप्पलें, टमाटर तथा अंडे भी फेंके। वहीं, वारंगल जिले के जनगांव में प्रदर्शनकारियों ने नायडू की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर भी हमले किए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज भी किया। नायडू को हैदराबाद के तरनाका में ओस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्रों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने नायडू के दस्ते पर पथराव किया।
टीआरएस और तेलंगाना समर्थक कई अन्य समूहों से मिलकर बनी संयुक्त कार्य समिति समिति (जेएसी) नायडू के वारंगल जिले के दौरे से पहले तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा देने पर तेदेपा अध्यक्ष से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग कर रही थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 15:31