Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 14:35
हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति, भाजपा और तेलंगाना समर्थक अन्य संस्थाओं ने गुरुवार को पुलिस के अनुमति न दिए जाने पर भी पृथक तेलंगाना राज्य की मांग करते हुए हैदराबाद-बैंगलूर राजमार्ग पर ‘सड़क बंद’ का आयोजन किया।
तेलंगाना राष्ट्र समिति, भाजपा और अन्य संस्थाओं के नेता व कार्यकर्ता सड़क जाम करने के लिए सुबह से ही सड़कों पर बैठना शुरू हो गए थे। सड़क बंद रायलसीमा क्षेत्र के पड़ोसी जिले महबूबनगर से हैदराबाद तक किया जा रहा है। ‘सड़क बंद’ के समर्थकों ने इस आंदोलन को बल देने के लिए राजमार्ग के विभिन्न स्थानों को चुना।
पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने वाली पुलिस विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ नेताओं को गिरफ्तार करके ले गई ताकि यातायात को पुन: सामान्य किया जा सके। तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव इस समय संसदीय सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद हैं। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 14:35