'तेलंगाना समर्थक हड़ताल वापस लें' - Zee News हिंदी

'तेलंगाना समर्थक हड़ताल वापस लें'





नई दिल्ली : कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश के तेलंगाना समर्थकों से रविवार को अपील की कि त्यौहार के इस सीजन में लोगों को हो रही भारी परेशानियां को ध्यान में रखते हुए वह अपना पांच सप्ताह से जारी आंदोलन वापस ले लें।

 

आंध्रप्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा, तेलंगाना में राज्य सरकार के कर्मचारियों का आंदोलन लंबा खिंच गया है। करीब पांच सप्ताह बीत गए हैं। फलस्वरूप आम जनता खासकर त्यौहार के इस सीजन में भारी परेशानियों से गुजर रही है। मैं तेलंगाना के कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने की अपील करता हूं।

 

उन्होंने संवाददताओं से कहा कि हड़ताली कर्मचारियों को राज्य सरकार को सभी सुविधाएं प्रदान करने में मदद करनी चाहिए क्योंकि इन सुविधाओं की जनता को बहुत जरूरत है। हालांकि उन्होंने तेलंगाना मुद्दे के हल की समयसीमा बताने से बचते हुए इतना कहा, हम यथाशीघ्र इस पर निर्णय लेंगे। (एजेंसी)

 

First Published: Sunday, October 23, 2011, 20:54

comments powered by Disqus