तेलंगाना से कांग्रेस सांसदों ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए

तेलंगाना से कांग्रेस सांसदों ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए

तेलंगाना से कांग्रेस सांसदों ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिएहैदराबाद : तेलंगाना से कांग्रेस सांसदों ने आज इस बात के पर्याप्त संकेत दिए कि यदि पार्टी पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी देने के अपने वादे से पीछे हटती है तो वे पार्टी छोड़ देंगे।

हालांकि उन्होंने औपचारिक रूप से कहा कि वह इस मुद्दे पर 28 जनवरी तक केंद्र के फैसले का इंतजार करेंगे लेकिन उन्हें कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद का यह बयान रास नहीं आया कि कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा।

सांसद मंडा जगननाथम ने कहा कि आजाद की टिप्पणी एक बार फिर तेलंगाना की जनता के साथ विश्वासघात जैसा है। हम (फैसले आने में हो रही देरी पर) लोगों को एक या दो बार समझा बुझा सकते हैं। यदि कांग्रेस टालमटोल करती रही तो उसकी प्रतिष्ठा और गिरेगी ही। तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों ने केंद्र की ‘समयसीमा’ और आजाद के बयान की पृष्ठभूमि में मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए मंडा के आवास पर बैठक की।

सांसद जी सुखेंदर रेड्डी और जी विवेकानंदा ने कहा कि फिलहाल सवाल यह नहीं है कि हम किसी अन्य पार्टी में जाते हैं या नहीं। लेकिन, यदि कांग्रेस ने तेलंगाना गठन के विरूद्ध निर्णय लिया तो हम कांग्रेस छोड़ने से नहीं हिचकेंगे। हम कोई कठोर फैसले करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 25, 2013, 16:38

comments powered by Disqus