Last Updated: Saturday, October 15, 2011, 05:13
हैदराबाद : पृथक राज्य की मांग के समर्थन में तेलंगाना क्षेत्र में तीन दिवसीय रेल रोको आंदोलन के पहले दिन रेल सेवाओं को प्रभावित करने के प्रयास के चलते 10 सांसदों और 12 विधायकों सहित कांग्रेस एवं टीआरएस के कई नेताओं को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की ओर से सभी गिरफ्तारियां रेलवे सुरक्षा कानून और भारतीय दंड संहित के विभिन्न प्रावधानों के तहत की गईं।
पुलिस निरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ए. आर. अनुराधा ने बताया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव और ‘संयुक्त कार्रवाई समिति’ के संयोजक एम. कोदनदरम के खिलाफ रेलवे सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। इन दोनों नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया गया। टीआरएस की मेडक से सांसद विजया शांति को लकड़ी का पुल स्टेशन से गिरफ्तार किया गया जबकि करीमनगर से कांग्रेस के सांसद पोन्नम प्रभाकर और पूर्व मंत्री जीवन रेड्डी को करीमनगर जिले से गिरफ्तार किया गया।
कांग्रेस के एक अन्य सांसद एस राजैया को उस समय गिरफ्तार किया गया जब अपने समर्थकों के साथ वह रेल की पटरियों पर बैठ गए और वारंगल जिले के काजीपेट रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठ गए। सिद्दिपेट के विधायक हरीश राव (टीआरएस) को अक्कनपेट रेलवे स्टेशन के निकट गिरफ्तार किया गया जबकि टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के पुत्र और विधायक के टी रामाराव और उनकी पुत्री के कविता (टीआरएस की सांस्कृतिक इकाई तेलंगाना जागृति की प्रमुख) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने राज्य की गृह मंत्री सविता इंद्र रेड्डी के आवास पर कब्जा करने की रामा राव और उनके समर्थकों की कोशिश को नाकाम कर दिया। कविता को मौला अली स्टेशन पर रेल पटरियों पर धरना देने के लिए गिरफ्तार किया गया। रेल पटरियों पर बैठने के आरोप में तेलंगाना समर्थक सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को इलाके में हिरासत में ले लिया गया है।
पृथक तेलंगाना के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारियों ने पटरियों पर धरना दिया और निजामाबाद, नलगोंडा, महबूबनगर, आदिलाबाद और खम्मम जिलों में रेलवे स्टेशनों के निकट प्रदर्शन किए। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा 124 यात्री ट्रेनों को रद करने और तेलंगाना इलाके से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल करने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हैदराबाद-लिंगमपल्ली और सिकंदराबाद-लिंगमपल्ली के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनें हालांकि सामान्य तौर पर चल रही हैं जबकि पांच यात्री ट्रेनें सिकंदराबाद और काचीगुड़ा स्टेशनों से पुलिस की सुरक्षा में रवाना की गई।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 13:54