तोता सिंह ने सीएम को सौंपा त्यागपत्र - Zee News हिंदी

तोता सिंह ने सीएम को सौंपा त्यागपत्र

 

मोहाली : सरकारी वाहन का दुरूपयोग करने के मामले में एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए पंजाब के कृषि मंत्री तोता सिंह ने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को सौंप दिया है।

 

पंजाब ओलंपिक भवन की आधारशिला रखने के समारोह में यहां आये मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, तोता सिंह ने अपना त्यागपत्र मुझे भेजा है..उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए..लेकिन उन्होंने एक उदाहरण स्थापित करने के लिए नैतिकता के आधार पर ऐसा किया।

 

जब उनसे पूछा गया कि कृषि मंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है या नहीं इसपर उन्होंने कहा, मैं पंजाब के बाहर था..इसलिए उनके इस्तीफे के बारे में फैसला नहीं हो पाया है। एक स्थानीय अदालत ने तोता सिंह को सरकारी वाहन का दुरूपयोग करने के आरोप में पांच मई को दोषी मानते हुए एक साल के जेल की सजा सुनाई थी।

 

हालांकि, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की सरकारी कार का दुरूपयोग करने के आरोपी सिंह को अपनी सजा को उच्च न्यायालय में चुनौती देने के लिए अदालत ने जमानत दे दी थी।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 17:42

comments powered by Disqus