Last Updated: Friday, June 15, 2012, 16:02
अगरतला : त्रिपुरा की नालचर विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्समवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को शुक्रवार को आसान जीत मिल गई। राज्य में आठ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं।
निर्वाचन अधिकारी संकर चक्रवर्ती ने बताया कि माकपा उम्मीदवार तपन चंद्र दास ने 18,001 मत हासिल कर कांग्रेस उम्मीदवार द्विजेंदरलाल मजूमदार को 4,777 मतों के अंतर से हरा दिया। मजूमदार को 13,224 वोट मिले। इससे पहले फरवरी 2008 में हुए विधानसभा चुनावों में माकपा को 2,532 वोटों के अंतर से जीत मिली थी।
नालचर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित थी। 12 जून को हुए उप-चुनाव के लिए माकपा, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन मुख्य मुकाबला माकपा के दास व कांग्रेस के मजूमदार के बीच था। शुक्रवार की इस जीत के बाद माकपा ने नालचर विधानसभा सीट पर लगातार सातवीं बार जीत दर्ज कराई है। फरवरी 1972 में त्रिपुरा को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद से कांग्रेस को इस सीट पर दो बाद जीत मिली। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार बर्मन को 463 मत ही मिले। सत्तारूढ़ माकपा के विधायक सुकुमार बर्मन का 10 मार्च को निधन होने के बाद यहां मंगलवार को उपचुनाव हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 16:02