Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 20:09
मुम्बई : दक्षिण मुम्बई के ग्रांट रोड स्थित एक थिएटर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के छह संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से उत्पात मचाया है। थिएटर में भोजपुरी फिल्म ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ दिखाई जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक पिछली रात छह लोगों का एक समूह सिंगल-स्क्रीन थिएटर सुपर सिनेमा में जबर्दस्ती दाखिल हुआ और सुरक्षाकर्मी मोहम्मद आलम (19) और प्रबंधक को धमकाया।
समूह ने चेतावनी दी कि फिल्म ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ को दिखाया जाना यदि बंद नहीं किया जाता तो इसके गम्भीर परिणाम होंगे।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने आलम से कहा कि फिल्म स्थानीय लोगों की भावनाओं को आहत करने के साथ ही उकसाने वाली है।
पुलिस ने बताया कि डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि यह घटना मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की धमकी के दिन हुई है। राज ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि बिहार सरकार मुम्बई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है तो वह बिहारियों को ‘घुसपैठिए’ बुलाएंगे और उन्हें महाराष्ट्र से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 19:31