दंगे कराने को धन दे रहे कुछ लोग : ममता

दंगे कराने को धन दे रहे कुछ लोग : ममता

कामारपुकुर (वेस्ट बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य में दंगे कराने के लिए कुछ ताकतें धन मुहैया करा रही हैं, साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी सरकार साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटेगी।

ममता ने कहा, ‘हमारे पास सूचना है कि कुछ लोग धन जमा कर दंगे कराने की कोशिश कर रहे हैं। बड़े लोग शामिल हैं। हमारे पास निश्चित सूचना है कि दंगे कराने के लिए कौन धन मुहैया करा रहा है। मैं उन्हें चेतावनी देती हूं कि वे आग से ना खेलें। हम यहां दंगे नहीं होने दे सकते।’ हुगली जिले में सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा दौरे पर आयी ममता एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

ममता ने चेतावनी दी, ‘हमने कभी भी दंगों या साम्प्रदायिक विद्वेष का समर्थन नहीं किया है और राज्य में साम्प्रदायिक विसंगति पैदा करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।’ उन्होंने लोगों से कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा, ‘किसी इलाके में दंगे शुरू करने के लिए महज तीन-चार शरारती व्यक्ति पर्याप्त हैं। अफवाहों पर ध्यान ना दें और हमें दंगों में लिप्त नहीं होना चाहिए। हिन्दु और मुसलमान साथ-साथ रहते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 22:10

comments powered by Disqus