दंगे के आरोपी MLA के समर्थन में पंचायत पर लगी रोक

दंगे के आरोपी MLA के समर्थन में पंचायत पर लगी रोक

लखनऊ : मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में गिरफ्तार किये गये भाजपा विधायक संगीत सोम पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) को हटाने की मांग को लेकर मेरठ में रविवार को प्रस्तावित सर्वजातीय पंचायत पर शुक्रवार देर रात रोक लगा दी गयी।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुजफ्फरनगर में गत सात सितम्बर को हुई महापंचायत के बाद भड़की साम्प्रदायिक हिंसा के कड़े अनुभव को देखते हुए मेरठ जिला प्रशासन ने सोम पर लगाए गए रासुका को हटवाने की मांग के समर्थन में आगामी 29 सितम्बर को सरधना के खेड़ा गांव स्थित जनता इण्टर कालेज में होने वाली सर्वजातीय पंचायत पर पाबंदी लगा दी है।

गौरतलब है कि गत सात सितम्बर को मुजफ्फरनगर के लगला गांव में जाट महापंचायत के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी जिसमें 62 लोग मारे गये थे। सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम को मुजफरनगर दंगों से ऐन पहले भड़काउ भाषण देने तथा इंटरनेट के जरिये एक फर्जी भड़काउ वीडियो को शेयर करने के आरोप में पिछले दिनों गिरफ्तार करके उन पर रासुका लगाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 12:58

comments powered by Disqus