Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 08:52
अमृतसर : दो सिख संगठनों ने आज दावा किया कि 1984 के दंगों के दौरान हेली मंडी में 28 सिखों को जिंदा जला दिया गया था।
‘ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स’ और ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने दावा किया कि एक प्रायोजित योजना के तहत नवंबर 1984 में 28 सिखों को जिंदा जला दिया गया था।
संगठनों ने पटौदी थाने में पंजीकृत एफ आई आर की कॉपी को भी जारी किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 08:52