Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 08:27
नोएडा : नोएडा सायबर पुलिस ने दो पॉर्न वेबसाइट संचालकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने एक दंपति का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया था।
दोनों वेबसाइट संचालकों को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने अंकुर और हरविंदर नाम के संचालकों को जालंधर से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मथुरा के एक होटल में दंपति के ठहरने के दौरान छुपे हुये कैमरे से वीडियो क्लिप बनाली थी जिसे 12 वेबसाइटों पर डाल दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 08:27