दंपति को चाहिए आईआईटी छात्र का शुक्राणु - Zee News हिंदी

दंपति को चाहिए आईआईटी छात्र का शुक्राणु

चेन्नई : संतान मेधावी हो , इसकी चाहत में चेन्नई का एक दंपति ऑनलाइन विज्ञापन देकर ऐसे शुक्राणु दानकर्ता की तलाश में है जो संभवत: आईआईटी का पढ़ा हो। इस कृत्रिम बीजारोपण के लिए दंपति ने 20,000 रुपए की कीमत तय की है। लेकिन अगर व्यक्ति देखने में अच्छा हुआ और ‘सही व्यक्ति’ हुआ तो वे रकम को बढ़ा भी सकते हैं।

 

दंपति ने अपने विज्ञापन में कहा है कि शुक्राणु के लिए उपयुक्त उम्मीदवार को आईआईटी का छात्र होना चाहिए। उसे स्वस्थ, लंबा और बिना किसी बुरी आदत वाला होना चाहिए और संभव हो सके तो वह गोरा हो। दंपति का कहना है कि वे अपना परिवार प्यार और समृद्धि के साथ शुरू करना चाहते हैं लेकिन विज्ञापन ने आईआईटी-मद्रास के छात्रों को उकसा दिया है और वे इसे ‘पागलपन और हास्यास्पद’ बता रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 23:20

comments powered by Disqus