Last Updated: Friday, April 19, 2013, 19:09

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के सांसद संदीप दीक्षित और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ए.के. वालिया को शुक्रवार दोपहर स्वामी दयानंद अस्पताल में प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। दोनों नेता अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म की शिकार पांच साल की बच्ची को देखने पहुंचे थे।
जैसे ही दीक्षित और वालिया अस्पताल पहुंचे वैसे ही आम आदमी पार्टी (एएपी) के सदस्यों समेत प्रदर्शनकारियों ने उन्हें अस्पताल में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया और उनके साथ धक्कामुक्की की। दुष्कर्म की शिकार बच्ची को 15 अप्रैल को अगवा कर लिया गया था और दो दिनों तक बंधक बनाकर हैवानियत की गई। यहां तक कि बच्ची को भोजन पानी के लिए भी तरसाया।
बुधवार शाम जब बच्ची के परिवारवालों को उसके रोने की आवाज सुनाई दी तब वह दुष्कर्मी के चंगुल से मुक्त हो पाई। इस मामले का आरोपी पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में भूतल के एक फ्लैट का मालिक है और बच्ची का परिवार भी वहीं रहता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 19:09